नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण शनिवार रात पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। इसके बाद अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया।

यह घटना प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर रात 10 के करीब हुई। बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ अचानक से बढ़ने से यह हादसा हुआ। इस भीड़ में ज्यादातर लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ थी। जैसे ही ट्रेन कैंसिल होने की सूचना मिली लोग परेशान हो गये और इधर उधर भागने लगे जिसकी वजह से ये घटना हुई।डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक भीड़ का अंदाज़ा लगाया गया था लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई। घटना के चश्मदीदों के मुताबिक सभी प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी लेकिन प्लेटफॉर्म 12-15 तक स्थिति बदतर थी। रेलवे बार-बार प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा कर रहा था।

नई दिल्ली स्टेशन पर हर घंटे रेलवे 1500 टिकट बेच रहा है, कई लोगों के पास कंफर्म टिकट था। इसके बाद भी वो ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। जनरल टिकट वालों को जहां जगह मिली वहीं चढ़ गये, हजारों लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ गए। चश्मदीदों के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी बनी। ये तीन प्लेटफार्म ऐसे थे जिस पर भीड़ नहीं संभाली जा सकी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के बाद मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। रेलवे की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। जो भगदड़ में मामूली घायल हैं, उनको रेलवे की तरफ से 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।”

रक्षा मंत्री ने जताया शोक
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *