चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने लिया 2023 का बदला, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धोया

नई दिल्ली। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदलाव ले लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाया था। जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली।

265 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 30 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल 8 रन बनाकर बेन द्वाराहुसि का शिकार बने। इसके बाद कूपर कोनोली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चलता किया। रोहित 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर एडम जम्पा ने अय्यर को बोल्ड आउट किया। अय्यर 62 गेंद पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद अक्षर पटेल को एलिस ने अपना शिकार बनाया। अक्षर 30 गेंद पर 27 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली जो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्हें जम्पा ने पवेलियन भेजा। कोहली 98 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक शानदार पारी खेल हार्दिक पांड्या आउट हुए। हार्दिक ने 24 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

भारतीय टीम ने दुबई में एक और ऐतिहासिक रन चेज किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत में सही लग रहा था। इस टूर्नामेंट में दुबई मैदान पर 250+ रन बनाने वाली पहली टीम बनने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 265 रनों का लक्ष्य बचाने में नाकाम रहा। इस जीत के साथ भारत अब दुबई में 250 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *