गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है, यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पीएम मोदी ने कहा, देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है। ये देश के गांव गरीब किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

मोदी ने कहा कि ये जो न्यू मिडिल क्लास बना है। ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है, ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई स्कैल मिलेगी, ये मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है, ये जनजातीय समाज, दलित पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, इस बजट से छोटे व्यापारियों को, लघु उद्योगों का उसकी प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफेक्चरिंग पर भी बल है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी, पीएम ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर बढ़ा। ये हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और सुदृण करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश और दुनिया ने पीएलआई स्कीम की सफलता देखी है, अब इस बजट में सरकार ने अंपलॉयमेंट लिंक इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की है। इससे देश में करोड़ों-करोड़ों नए रोजगार बनेंगे, इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वा हमारी सरकार देगी, स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, इससे गांव के गरीब के मेरे नौजवान साथी मेरे बेटे बेटी देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *