IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर इसी सीरीज के दौरान सभी की नजरें रहने वाली हैं। टीम इंडिया का अपने घर पर टी20 सीरीज में प्रदर्शन लाजवाब रहता है। पिछले छह साल से भारतीय टीम अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। साल 2019 में भारतीय टीम को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर पर टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक जारी है।

साल 2019 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने अपने घर पर 14 टी20 सीरीज में विजय हासिल की है और दो सीरीज बराबरी पर खत्म हुई हैं। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो वह उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 13 जबकि इंग्लैंड 11 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *