कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल- चुनाव आयोग को बताया मोदी का कुत्ता

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी की है। महाराष्ट्र विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग तो कुत्ता बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है। जगताप ने कहा कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है। मैंने जो बोला वो सही है, मैं माफी नहीं मांगूंगा।

जगताप के इस बयान पर बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया नेशनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता ने संवैधानिक निकाय का अपमान किया है। यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग डेटा में गड़बड़ी के आरोपों पर पार्टी को 3 दिसंबर को मिलने के लिए बुलाया है।

इधर जगताप ने अपनी टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगने से मना कर दिया है। जगताप ने कहा कि चुनाव आयोग की चापलूसी की वजह से देश का लोकतंत्र बदनाम हुआ है। कुत्ते वाली बात पर उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर माफ़ी नहीं मांगूगा। अगर चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा तो फिर मैंने जो कहा है वो सही है।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *