अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में योग करके फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना परेशानियों में घिर गई हैं। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में अब वडोदरा पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है।फैशन डिजाइन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वर्ण मंदिर में 'शीर्षासन' किया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो वायरल हो गईं। वायरल होते ही मकवाना को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकियां मिलीं।अर्चना ने तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया है। अपने किए पर पछतावा जताते हुए उन्होंने एक वीडियो में माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'मैंने योग दिवस पर योग को धन्यवाद देने के लिए शीर्षासन किया था। मैंने किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए शीर्षासन नहीं किया था। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मुझे बुरा लग रहा है कि आपको बुरा लगा। मेरा इरादा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का नहीं था। मैं माफी मांगती हूं। मुझे गलत तरीके से लिया गया है। मुझे जान से मारने की धमकियां और गालियां मिली हैं।'उन्होंने वडोदरा पुलिस को उनके द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा, 'मैं गुजरात पुलिस और वडोदरा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इतनी जल्दी और तुरंत कार्रवाई की। मुझे पुलिस सुरक्षा देने के लिए गुजरात सरकार का धन्यवाद।'
Related Posts
आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही जारी
होटलों, ढाबों सहित अन्य संदिग्ध स्थानों पर की गई कार्यवाही 64 जगहों पर कार्यवाही कर कुल 101 प्रकरण पंजीबद्ध किए…
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवदीप सिंह को स्वर्ण और सिमरन शर्मा को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस पेरालंपिक-2024 में पुरूष भाला फेंक एफ41 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नवदीप…
रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार पुलिया से नीचे गिरी, हादसे में पांच घायल
कांकेर छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बार रफ्तार का कहर दिखा है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे…