नई दिल्ली । दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को हर रोज 15 जून से लेकर 15 अगस्त तक आश्रम से बदरपुर के बीच भीषण जाम का हर रोज जूझना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि दिल्ली का लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 जून से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा, जो दो महीने तक चलेगा। दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो महीने की मरम्मत अवधि के दौरान आश्रम से बदरपुर तक का कैरिजवे पहले चरण में बंद रहेगा, जिससे पूरे खंड पर यातायात जाम लगने की संभावना है। दरअसल, सरिता विहार फ्लाईओवर मथुरा रोड का हिस्सा है। यह फ्लाईओवर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ता है। अधिकारियों के अनुसार 15 जून से 15 अगस्त तक आश्रम से बदरपुर तक फ्लाईओवर का एक हिस्सा मरम्मत के लिए बंद रहेगा, लेकिन दूसरा हिस्सा चौबीसों घंटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को आवश्यक एनओसी जारी कर दी है। अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान यात्रियों को खंड पर यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं। बता दें कि मथुरा रोड से आश्रम चौक जैसे हिस्से जुड़े हैं। इस मार्ग पर अक्सर यातायात संबंधी समस्याएं होती रहती हैं। इससे पहले मई में नारायणा से राजा गार्डन तक नारायणा फ्लाईओवर रिपेयरिंग वर्क की वजह से लंबे समय तक जाम रहा था। पिछले साल भी आश्रम फ्लाईओवर पर रिपेयर वर्क की वजह से लोगों को लंबे समय तक जाम का सामना करना पड़ा था।
Related Posts
कृषक उन्नति योजना किसानों के समृद्धि की बनी नई राह
योजना से मिली एक मुश्त राशि से किसान श्री गंगाराम के जीवन और खेती में आया बड़ा बदलाव रायपुर। किसानों…
मोबाइल छीनने से नाराज बच्चा फांसी पर झूला: भाई से विवाद के बाद किया सुसाइड;जानें कैसे बच्चों को फोन की लत से बचाएं
बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार को मोबाइल चलाने के विवाद के बाद 12 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर…
कांग्रेस का 25 जून को राजकोट बंद का ऐलान, गेमिंग जोन अग्निकांड के मृतकों को दी जाएगी श्रद्धाजंलि
अहमदाबाद | राजकोट टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड को लेकर गुजरात कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान किया है| कांग्रेस ने पीड़ित…