पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में प्री मानसून की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन, पहली ही बारिश में शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि शनिवार को पुणे में झमाझम बारिश हो सकती है. आख़िरकार शनिवार शाम को ही तेज आंधी के साथ कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. पुणे शहर के शिवाजी नगर, जे.एम.रोड, हडपसर, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र, वारजे में भारी बारिश हुई है. पुणे शहर में तेज आंधी की वजह से करीब 25 जगहों पर पेड़ों के गिरने की खबरें भी सामने आईं हैं. इसके अलावा शहर के येरवडा इलाके में तो लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया. इससे लोगों को खासी परेशान हो रही है. देर रात तक लोग अपने घरों से पानी बाहर निकालने में लगे रहे. महज एक घंटे हुई मूसलाधार बरसात से ही शहर में कई जगहों पर पानी भर गया. जिससे महानगरपालिका की साफ सफाई का पोल भी खुल गया. उधर पुणे के कई इलाकों में मुख्य सड़के जलमग्न रहा और नदियों का रूप ले चुकी थी. फिलहाल यह आलम अगले 4-5 दिन तक रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि मानसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल मुंबई और कोंकण के तट तक मानसून नहीं पहुंचा है. मानसून अगले दो-तीन के अंदर ही मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में पहुंच सकता है.
Related Posts
भोपाल शहर को झुग्गी मुक्त करने की शीघ्र बने कार्य योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 वर्षों का करें प्लान तैयार मुख्यमंत्री ने की भोपाल जिले के विकास…
कांग्रेस का 25 जून को राजकोट बंद का ऐलान, गेमिंग जोन अग्निकांड के मृतकों को दी जाएगी श्रद्धाजंलि
अहमदाबाद | राजकोट टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड को लेकर गुजरात कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान किया है| कांग्रेस ने पीड़ित…
तेजस्वी यादव नीट पेपर लीक जांच में पूछताछ के लिए तैयार
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के द्वारा तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का नाम नीट पेपर लीक मामले में आने…