दिल्ली सरकार पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 4500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लाभार्थियों को फ्लैट्स की चारी भी सौंपी। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मंत्री तोखन साहू आदि नेता मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों की नववर्ष की शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये वर्ष विश्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का वर्ष होगा। ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा। ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंत्राप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का वर्ष होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसमें गरीबों का घर है, स्कूल और कॉलेजों से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। झुग्गी की जगह पक्का घर, किराए के घर की जगह, अपना घर ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है। ये आत्मसम्मान का घर है। ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही यहां आज आया हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब आपातकाल का समय था। देश इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। उस समय मेरे जैसे बहुत साथी, अंडरग्राउंड मूवमेंट का हिस्सा थे। उस समय अशोक विहार मेरा रहने का स्थान हुआ करता था। इसलिए आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुराने यादा ताजा होना बहुत स्वाभाविक है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ देर पहले जब कुछ लाभार्थियों से बात हुई तो मैं यही एहसास उनके भीतर देख रहा था, मैं नया उत्साह, नई उर्जा अनुभव कर रहा था। कुछ बालक-बालिकाओं से भी मिलने का मौका मिला। ऐसा लग रहा था कि वह स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाई जो है ना, उससे ऊपर भी उनके सपने मैं देख रहा था। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश भाली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया है। लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों को घर देकर उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था। मैं आप सबको भी कहता हूं कि आप जब भी लोगों के बीच जाएं लोगों से मिले और अभी भी जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, मेरे तरफ से उनको वादा करके आना, मेरे लिए आप ही मोदी हैं, आप वादा करके आना आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला… ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *