दिल्ली: 15 करोड़ के ऑफर पर जांच शुरू, केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है लेकिन उससे पहले राजधानी में बवाल मच गया है। एलजी के आदेश पर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम केजरीवाल के घर पर 15 करोड़ की रिश्वत मामले में जांच करने पहुंच गई है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को 15-15 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप लगाया था। भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) को पत्र लिखकर केजरीवाल के इन आरोपों की शिकायत की थी।

एलजी ने भाजपा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। दिल्ली के एलजी ने इस मामले की जांच एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच एलजी के मुख्य सचिव ने मामले की जांच एसीबी से कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस मामले में दिल्ली के एलजी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एसीबी की विशेष टीम इन आरोपों की जांच के लिए सांसद संजय सिंह से पूछताछ कर सकती है। वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि एसीबी की टीम उनसे पूछताछ करने आए, उससे पहले मैं खुद एसीबी दफ्तर जाऊंगा।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि आप के 16 उम्मीदवारों को भाजपा की ओर से पार्टी बदलने पर मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर मिला है। केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में कहा था कि कुछ एजेंसियां ​​दिखा रही हैं कि भाजपा को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। अगर उनकी पार्टी को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं तो उन्हें हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?

 

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *