मनु भाकर से डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश- मनु भाकर सहित 4 खिलाड़ियों को आज यानी शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने इन खिलाड़ियों को ये प्रतिष्ठित पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है।

भारत को बड़े मंच पर गौरव दिलाने वाले एथलीट्स को सराकर ने खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इसमें पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 2 अवॉर्ड जीतने वाली मनु भाकर हैं, जिन्होंने वहां 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। वहीं, ये अवॉर्ड जीतने वाला दूसरे एथलीट हैं डी गुकेश, जिन्होंने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीती और सबसे कम उम्र में ये टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

पुरुष भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा हाई जंपर प्रवीण कुमार को भी मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। इसके अलावा 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और इनमें से 2 लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।

 

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *