लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, हजारों घर जले

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है। अभी तक इस आग की चपेट में आने से हजारों की संख्या में घर जलकर राख हो चुके हैं। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह आग लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में लगी है। इससे पूरे लॉस एंजिल्स काउंटी में कम से कम पांच लोग मारे गए और 1100 से ज्यादा घर और अन्य इमारतें खाक हो गए। यह इस क्षेत्र में की अब तक की सबसे विनाशकारी आग बताई जा रही है। इसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा भी रद्द कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, इस आग ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में करीब 3,000 एकड़ जमीन को अपने आगोश में ले लिया है। आग इतनी तेज है कि स्थानीय लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को तेजी से फैल रही जंगल की आग से बचने के लिए अपने घर खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

बता दें कि ये लॉस एंजेलिस का वो इलाका है जहां पर कई फिल्मी सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी हस्तियों के भी घर हैं। आग के चलते पैलिसेड्स ड्राइव पर ट्रैफिक को जाम हो गया। जिसके चलते कई आपातकालीन वाहन भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए।

 

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *