एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान- मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं, मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया। एकनाथ शिंदे ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शिंदे ने कई बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर होगा।

शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला लीजिए। मुझे आपका हर फैसला मंजूर है। मैं सरकार बनाने में किसी भी तरह का रोड़ा नहीं बनूंगा। शिंदे ने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर हाल में उनके साथ हैं। शिंदे के बयान से अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनना तय है। हो सकता है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाए जाएं।

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने हमें बड़ी जीत दिलाई है। ढाई साल में महायुति ने जो विकास कार्य किए हैं। उस पर जनता ने विश्वास दिखाया और जनकल्याण के काम पर यह जीत दिलाई। यह जीत जनता की है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सीएम होते हुए भी एक कॉमन मैन की तरह काम किया। खुद को कभी सीएम नहीं समझा। इसी भावना से हमने लाडली बहन-लाड़ला भाई और किसान जैसे कई तबकों के लिए योजनायें बनाईं। मैं ढाई वर्ष के इस कार्यकाल से खुश और सन्तुष्ट हूं। हम बालासाहब के विचार लेकर विद्रोह कर आगे बढ़ें और जनता का भरोसा जीता। मैंने काफी संघर्ष किया, मेरे परिवार ने जो संघर्ष किया। वह काम करते समय मेरे दिमाग में था और मैं आम जनता की तकलीफ समझता हूं।

मैं पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद देता हूं। जो उन्होंने हमारे सरकार की मदद की। हमारे पीछे खड़े। हमें विकास कार्यों के लिए फंड देते रहे। हमने जो भी फैसले लिए वह ऐतिहासिक और महाराष्ट्र को एक नंबर पर ले जाने वाले थे। इन सबकी वजह से मुझे लाड़ली बहनों का लाड़ला भाई जैसी पहचान मिली। यह पहचान सभी पदों से ऊपर है और मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। मैं नाराज होने वालों में से नहीं हूं। हम कभी रोते नहीं है, हम लड़ते हैं।

एकनाथ शिंदे ने अपने संबोधन में सीएम कुर्सी छोड़ने का संकेत देते हुए कहा कि मेरी कल प्रधानमंत्री से बात हुई है। मैं खुले दिल का इंसान हूँ। मैंने मोदी जी को खुद फोन कर कहा कि मेरे कारण आपको सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आप अपना फ़ैसला लीजिए। आपने हमें मदद किया है। आपका निर्णय हमारे लिए अंतिम होगा। मैंने कल मोदी और अमित शाह को बता दिया कि मेरे तरफ से कोई रोड़ा नहीं होगा। सरकार गठन में आप अपना फैसला लीजिए। मैं सदा आपके साथ हूं।

 

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *