आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल, की अद्भुत मिसाल ( ANOCAB)

26 किलोमीटर लंबी समरीन केवल का निर्माण किया गया जबलपुर में

जबलपुर। एनोड इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा निर्मित भारत की सबसे लंबी समरीन केबल 26Km को आज हमारे ध्वजवाहक श्री आशीष दुबे जी सांसद सदस्य जी ने आज नवल स्टोर्स भारतीय नौसेना के लिए रवाना किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जबलपुर सांसद महोदय श्री आशीष दुबे जी थे यह दिन भारत सरकार की लोकल फोर वोकल, आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्देश्य में एक महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है, इस केवल का निर्माण पूरी तरह से हमारे अपने जबलपुर में ही किया गया इस कार्यक्रम के प्रबंधक निर्देशक श्री अंशुल गुप्ता और निर्देशक श्री सूरज गेहनी, आलोक दिवाकर, अमित होटवानी दीपक सेठी, और शहर के बहुत से उद्योगपति और व्यापारी भी उपस्थित थे, अंशुल गुप्ता ने यह भी बताया कि यह एक अनोखी केवल है जिसे पहले भारत में आयात किया जाता था और अब उसे जबलपुर में उनके कारखाने के परिसर में पूरी तरह से निर्मित किया गया, जबलपुर के सांसद श्री आशीष दुबे जी ने वायर से लोड ट्रक को हरा झंडा दिखाकर (ध्वजवाहक) कर रवाना किया गया, यह आयोजन सूरज मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनोड इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर द्वारा किया गया था।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *