मध्य प्रदेश: दमोह में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह में सड़क हादसा हुआ है। दमोह-कटनी स्टेट हाइवे के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ऑटो में सवार कौन लोग थे, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा घायल लोगों के लिए इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है, जिसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए। एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और घायलों का इलाज शुरू हो सके।

जैसे ही हादसे की जानकारी लगी, तत्काल ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पांच लोगों को मृत घोषित किया गया है। अभी तीन की स्थिति गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृत और घायलों की किसी भी प्रकार की सिनाख्त्त नहीं हो पाई है।

एसपी ने बताया कि चुकी ऑटो लोकल का ही रजिस्टर्ड है। इसलिए आसपास के ही लोग होंगे जो आटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। सबसे पहले प्राथमिकता है कि घायलों का इलाज तत्काल शुरू किया जा सके, ताकि उनकी जान बचाई जा सके।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। फिलहाल, केवल उसके नाम और उसके गांव की जानकारी मिल पाई है।

वहीं ऑटो चालक की सिनाख्त्त आलोक गुप्ता पिता स्वर्गीय गौरी शंकर गुप्ता सिविल वार्ड-2 पुराना थाना के रूप में हुई है। दमोह सांसद राहुल सिंह भी अस्पताल पहुंचे हैं।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *