नगर निगम इन्दौर के वार्ड क्रमांक 83 के रिक्त पार्षद पद हेतु उप-निर्वाचन की अधिसूचना जारी

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त

इन्दौर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम इन्दौर के वार्ड क्रमांक 83 के रिक्त पार्षद पद हेतु उप-निर्वाचन की अधिसूचना का आज प्रकाशन कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र 28 अगस्त 2024 सार्वजनिक अवकाश को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जमा किये जा सकते है। जिले में इसके साथ ही पंचायतों में रिक्त अन्य पदों के लिए भी अधिसूचना का आज प्रकाशन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में उक्त सभी चुनाव निर्विघ्न, व्यवस्थित, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए सभी माकूल इंतजाम किये जा रहे है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र कक्ष क्रमांक जी-7 प्रशासनिक संकुल, कलेक्टर कार्यालय इन्दौर में प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 अगस्त 2024 को प्रातः 10:30 बजे से कक्ष क्रमांक 101 (न्यायालय कक्ष) प्रशासनिक संकुल, कलेक्टर कार्यालय इन्दौर में की जायेगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्र उक्त अवधि में दोपहर 03 बजे तक वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 31 अगस्त 2024 को ही अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।

निर्वाचन के लिये मतदान 11 सितम्बर बुधवार को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 सितम्बर 2024 को प्रातः 09 बजे से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इन्दौर में होगी।

इसी प्रकार जनपद पंचायत देपालपुर के वार्ड क्रमांक 23 (अनुसूचित जनजाति मुक्त) जनपद सदस्य, इन्दौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खाती पिपल्या में वार्ड क्रमांक-1 ( अनारक्षित मुक्त), जनपद डॉ. अंबेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत पिपल्या मल्हार में वार्ड क्रमांक-8 (अनारक्षित मुक्त), जनपद सांवेर की ग्राम पंचायत गुरान में वार्ड क्रमांक-11 (अनारक्षित महिला) तथा जनपद देपालपुर की ग्राम पंचायत अहिरखेड़ी में वार्ड क्रमांक-7 (अनारक्षित महिला) के रिक्त पंच पदों के उप चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। उक्त पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने का काम प्रारंभ हो गया है। उक्त नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम तिथि 28 अगस्त रहेगी। इन पदों के लिए भी 11 सितम्बर को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 18 सितम्बर को की जायेगी।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *