आंध्र प्रदेश: अनकापल्ली में केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 20 कर्मचारी घायल

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में फैक्ट्री में काम करने वाले 20 कर्मचारी घायल हो गए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी गई हैं।

स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एसेंसिया केमिकल कंपनी में आज दोपहर अचानक रिएक्टर विस्फोट हो गया। कंपनी में जिस समय यह धमाका हुआ वहां कई कर्मचारी काम कर रहे थे।

इस हादसे में घायल लोगों को अनकापल्ली के एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वांगलापुड़ी अनिता ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर और एसपी को विस्फोट स्थल का दौरा करने और घायल लोगों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वैसे कुछ मीडिया खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में दो लोगों को मौत भी हुई है हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से घटना को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले जुलाई में भी आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में स्थित वसंता केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। यह घटना तब हुई जब कर्मचारी रिएक्टर में सफाई कर रहा था तभी उसमें विस्फोट हो गया था और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *