इंदौर शहर के 21 चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के विशेष प्रयास जारी

नायता मुंडला बस स्टैंड एक सितंबर से होगा प्रारंभ
बार-बार समझाइश के बाद भी सड़क और फुटपाथों से अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

इंदौर। इंदौर शहर में चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़े करने, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी सुधार सहित अन्य जरूरी निर्माण कार्य करने के कार्य तेजी से जारी है। इसके लिए शहर के 21 चौराहों पर उक्त कार्य नगर निगम, यातायात पुलिस, नेशनल हाईवे, एमपीआरडीसी, इंदौर विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के माध्यम से कार्ययोजना बनाकर करवाए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यों की समीक्षा के लिए आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, डीसीपी ट्रैफिक श्री अरविंद तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में बताया गया कि आगामी एक सितंबर से नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड से बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बस स्टैंड से वर्तमान में प्रदेश से बाहर जाने वाली बसें संचालित होगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने एक सितंबर से पूर्व बस स्टैंड पर सभी व्यवस्थाएं और इससे जुड़े हुए मार्गों की आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर के जिन 21 चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के संबंध में निरीक्षण किया गया था उस दौरान लिए गए निर्णय और दिए गए निर्देशों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त चौराहा पर कार्य योजना बनाकर लेफ्ट टर्न चौड़ा करने, तकनीकी एवं अन्य सुधार कार्य करने, डिवाइडर आदि लगाने, यातायात सिग्नल को पुनर्नियोजित करने और आवश्यक निर्माण करने का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार समझाईश के बाद भी यातायात नियमों और निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के संबंध में स्थाई समाधान के लिए ग्रेट सेपरेटर बनाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *