निर्माता गौरव मिश्रा व निर्देशक श्रीपति मिश्रा की हिंदी फीचर फिल्म “असली चेहरा” के गीतों की रिकॉर्डिंग से मुहूर्त सम्पन्न 

मुंबई। रुद्राक्ष मूवीज एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म “असली चेहरा” के गीतों की रिकॉर्डिंग मुम्बई के स्पेस म्युज़िक स्टूडियो में की गई इसके साथ ही फ़िल्म के सभी चार गीतों की रिकॉर्डिंग सम्पन्न हुई। फ़िल्म के निर्माता गौरव मिश्रा और निर्देशक श्रीपति मिश्रा हैं।

मुम्बई के स्टूडियो में जलेबीबाई फेम गायिका रितु पाठक की मधुर आवाज में गाने की रिकॉर्डिंग की गई। फ़िल्म का प्री प्रोडक्शन चल रहा है।

फ़िल्म असली चेहरा में अभिनेता विक्की पवार हीरो हैं जिन्होंने हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय किया है और बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। वहीं फ़िल्म की हिरोइन अभिनेत्री मधुलग्ना दास हैं जो एक विख्यात साउथ एक्ट्रेस हैं। फ़िल्म के अन्य कलाकारों का नाम जल्द ही फाइनल किया जाएगा।

फ़िल्म के निर्माता गौरव मिश्रा ने बताया कि बहुत जल्द इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी। फ़िल्म के लिए रितु पाठक, केशव आनंद, प्रिया पाटीदार और सौमी शैलेश की आवाजों में गाने रिकॉर्ड किए गए हैं। संगीत केशव आनंद ने कम्पोज़ किया है। इस सस्पेंस रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग मुंबई और नागपुर में होगी।

बतौर निर्माता पहली फ़िल्म बना रहे गौरव मिश्रा इस सब्जेक्ट और इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का टाइटल असली चेहरा ही बहुत कुछ कह देता है। धोखेबाजी और बेवफ़ाई जैसे मुद्दे पर इसकी कहानी बुनी गई है। हम सब फ़िल्म के नाम, इसकी स्टोरीलाइन और इसके गीतों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी इसमे रहस्य है, रोमांस है, ड्रामा है और एक प्यारी सी कथा है।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *