मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 26 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर रहात नहीं मिली है। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। मनीष सिसोदिया को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

इसके साथ ही दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर राउज ऐवन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता को 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने को कहा है। कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में कविता की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी है।

ता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-2022 से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

एक सप्ताह बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने भी सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर आरोपपत्र दाखिल किया और सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से लगातार इस मामले में सुनवाई हो रही है। इस बीच मनीष सिसोदिया की कई बार तबीयत भी बिगड़ी और उन्होंने परिवार से मिलने की मांग भी की। कोर्ट ने उनकी इस मांग को स्वीकार भी किया।

News Desk

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *